करंट अफेयर्स 14 जून 2017
12 जून: विश्व बालश्रम निषेध दिवस
- बाल मजदूरी के प्रति विरोध एवं जगरूकता फैलाने के मकसद से हर साल 12 जून को बाल श्रम निषेध दिवस मनाया जाता है।
- अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन के जागरूकता पैदा करने के लिए 2002 में विश्व बाल श्रम विरोधी दिवस के रूप में मनाने की शुरूआत की।
- संगठन के अनुमान के मुताबिक विश्व में 21 करोड़ 80 लाख बालश्रमिक हैं। जबकि एक आकलन के अनुसार भारत में ये आंकड़ा 1 करोड, 26 लाख 66 हजार 377 को छूता है।
- वर्ष 2017 के लिए बालश्रम निषेध दिवस का मुख्य विषय (थीम) "इन कन्फ्लिक्ट्स एंड डिजास्टर्स, प्रोटेक्ट चिल्ड्रन
केंद्र के पशु बिक्री बैन के खिलाफ मेघालय सरकार ने पास किया प्रस्ताव
- खरीद-बिक्री संबंधी केंद्र की अधिसूचना के विरोध में सोमवार को मेघालय विधानसभा ने प्रस्ताव पास किया।
- केंद्र सरकार के नोटिफिकेशन में कई सारी खामियां हैं, जिसे हम लागू नहीं कर सकते।
- मेघायल के सीएम मुकुल संगमा ने प्रस्ताव पेश करते हुए कहा कि मवेशियों की बिक्री संबंधी केंद्र की अधिसूचना के जरिये नॉर्थ-ईस्ट के राज्यों को टारगेट किया गया है, जहां बीफ कल्चर है।
- नॉर्थ-ईस्ट के राज्यों में बीफ लोगों के भोजन का अहम हिस्सा है।
- पर्यावरण मंत्रालय ने पशु क्रूरता निरोधक अधिनियम के तहत सख्त पशु क्रूरता निरोधक (पशुधन बाजार नियमन) नियम, 2017 को लेकर नई अधिसूचना जारी की है।
दुनिया में सबसे अधिक कमाई करने वाले सेलिब्रिटी की लिस्ट में शाहरुख खान, सलमान और अक्षय भी शामिल
- बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान, सलमान खान और अक्षय कुमार विश्व में सबसे अधिक कमाई करने वाले सेलिब्रिटीज के तौर पर Forbes की सालाना सूची में शामिल हैं।
- 51 साल के शाहरुख खान Forbes की इस सूची में 65वीं स्थान पर हैं और इनकी सालाना कमाई 244 करोड़ रुपए यानि 3.8 करोड़ डॉलर है।
- सलमान खान Forbes की इस सूची में 71वें स्थान पर हैं। इनकी सालाना कमाई 3.7 करोड़ डॉलर यानि 237 करोड़ रुपए है।
- 49 वर्षीय अक्षय कुमार फोर्ब्स की इस सूची में 35.5 करोड़ डॉलर यानि 224 करोड़ रुपय की सालाना कमाई के साथ 80वीं स्थान पर हैं।
फ्रेंच ओपन : हेरिसन-माइकल ने जीता पुरुष युगल खिताब
- रेयान हेरिसन और माइकल वीनस ने फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष युगल वर्ग का खिताब जीता है।
- हेरिसन-माइकल का यह पहला ग्रैंड स्लैम खिताब है।
- अमेरिका के टेनिस खिलाड़ी हेरिसन और न्यूजीलैंड के माइकल की जोड़ी ने पुरुष युगल वर्ग के खिताबी मुकाबले में सेंटियागो गोंजालेज और डोनाल्ड यंग की जोड़ी को दो घंटे 14 मिनट में 7-6 (5) 6-7 (4) 6-3 से मात दी।
मुंबई इंटरनेशनल शतरंज : वियतनाम के हो डुक को दोहरा खिताब
- वियतनाम के ग्रांड मास्टर हो डुक नें इंडियन समर सर्किट का दूसरे बड़े ग्रांड मास्टर टूर्नामेंट मुंबई मेयर कप इंटरनेशनल का खिताब भी अपने नाम करते हुए भारत मे लगतार दो टूर्नामेंट जीतने का रिकॉर्ड बना दिया ।
- उन्होने इससे पहले किट इंटरनेशनल का खिताब अपने नाम किया था ,अंतिम राउंड में भारत के ग्रांड मास्टर नीलोत्पल दास को पराजित करते हुए हो डुक नें यह जीत दर्ज की ।
- इस प्रकार 10 राउंड क्के इस मैराथन मुक़ाबले के बाद हो डुक 8.5 अंक के साथ पहले स्थान पर , टॉप सीड तजाकिस्तान के फारुख ओमोनटोव 8 अंको के साथ दूसरे स्थान पर रहे उन्होने अंतिम राउंड में रूस के ग्रांड मास्टर देवीयटकिन को पराजित किया
लुईस हैमिल्टन ने छठी बार कनाडियन ग्रां.प्री. का खिताब जीता
- मर्सिडीज़ के ड्राइवर लुईस हैमिल्टन ने मॉन्ट्रियल (कनाडा) में रविवार को अपने फॉर्मूला-1 करियर में छठी बार कनाडियन ग्रां.प्री. का खिताब अपने नाम कर लिया।
- इस जीत के साथ ही हैमिल्टन ने अपने करियर की 56वीं फॉर्मूला-1 रेस भी जीत ली है। इस रेस में हैमिल्टन के बाद उनकी टीम मर्सिडीज़ के वालटेरी बोटास दूसरे स्थान पर रहे।
जीतू- हिना की जोड़ी ने ISSF विश्वकप में जीता स्वर्ण
- भारत के जीतू राय और हिना सिद्धू ने आज यहां आईएसएसएफ विश्व कप की दस मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में मिश्रित टीम वर्ग के फाइनल में रूस को 7-6 से हराकर स्वर्ण पदक जीता।
- फ्रांस ने ईरान को इसी स्कोर से हराकर इस स्पर्धा का कांस्य पदक जीता।
Connect with me
0 comments:
Post a Comment