करंट अफेयर्स 24 जून 2017
संयुक्त राष्ट्र लोक सेवा दिवस :23 जून
- संयुक्त राष्ट्र लोक सेवा दिवस हर साल 23 जून को मनाया जाता है।
- यह दिवस सभी सरकारी कर्मचारियों के अमूल्य योगदान को चिह्नित करने और एक बेहतर दुनिया बनाने के प्रशासकीय प्रयास के लिए हर वर्ष मनाया जाता है।
- संयुक्त राष्ट्र महासभा ने अपने प्रस्ताव 57/277 में, 23 जून को संयुक्त लोक सेवा दिवस घोषित किया।
- संयुक्त राष्ट्र लोक सेवा दिवस का उद्देश्य समुदाय के लोक सेवा के मूल्य और पुण्य का समारोह मनाना है। यह विकास प्रक्रिया में सार्वजनिक सेवा के योगदान और सरकारी कर्मचारियों के कार्य को दर्शाता है।
- यह दिवस युवाओं को लोक क्षेत्र में कैरियर बनाने के लिए प्रोत्साहित करता है।
- संयुक्त राष्ट्र इस दिन संयुक्त राष्ट्र लोक सेवा अवार्ड प्रदान करता है।
- यह पुरस्कार लोक सेवा में उत्कृष्ट पहचान के लिए दिए जाने वाला अंतरराष्ट्रीय स्तर का सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार हैं।
स्वच्छ भारत मिशन : उत्तराखंड और हरियाणा खुले में शौच से मुक्त राज्य बने
- उत्तराखंड और हरियाणा देश के खुले में शौच मुक्त राज्यों की सूची में शामिल हो गए हैं.
- उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि सरकार ने संकल्प लिया है कि राज्य के शहरी क्षेत्रों को इसी वित्तीय वर्ष में ओडीएफ किया जाएगा।
- हरियाणा के पंचायत एवं विकास मंत्री ओम प्रकाश धनखड़ ने प्रेस कान्फ्रेंस में जानकारी दी कि राज्य के सभी 6205 ग्राम पंचायतों को खुले में शौच से मुक्त घोषित कर दिया गया है।
- उत्तराखंड के 13 जिले और हरियाणा के सभी 21 जिले खुले में शौच से मुक्त हो चुके हैं. उत्तराखंड के 13 जिले, 95 ब्लॉक, 7256 ग्राम पंचायतें और 15751 गांव खुले में शौच से मुक्त हो गए हैं. हरियाणा में अब 21 जिलों के 124 ब्लॉक, 6083 ग्राम पंचायतें खुले में शौच से मुक्त हैं.
'ऑपरेशन स्वर्ण' के तहत राजधानी, शताब्दी ट्रेनों के कायापलट की तैयारी
- राजधानी और शताब्दी ट्रेन इतने वर्षों के बाद अब अपनी चमक-दमक खोती जा रही हैं।
- रेल मंत्रालय ने राजधानी और शताब्दी की सर्विस में सुधार के लिए ऑपरेशन स्वर्ण नाम की एक योजना बना रही है। इस योजना के अंतर्गत पहले चरण में मुबंई-दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस और मुंबई-अहमदाबाद शताब्दी एक्सप्रेस में अपग्रेडेशन का काम किया जाएगा
- “रेलवे ने ऑपरेशन स्वर्ण लॉन्च करने की योजना बनाई है, ताकि इन ट्रेन की उन सुविधाओं में सुधार किया जाए जिसको लेकर यात्री लंबे समय से शिकायत कर रहे हैं, जैसे कि ट्रेन में देरी, खाने की क्वालिटी आदि।”
- इस प्रोजक्ट के अंतर्गत, इंडियन रेलवे 10 प्रमुख क्षेत्रों पर ध्यान देगा। इनमें समय-पालन, सफाई, लिनन, कोच आंतरिक, शौचालय, खानपान, कर्मचारी व्यवहार, सुरक्षा, मनोरंजन, हाउस कीपिंग की सुविधा और नियमित फीडबैक शामिल है।
अमेरिका ने भारत को 22 गार्जियन ड्रोन की बिक्री को दी मंजूरी
- अमेरिका ने भारत को 22 गार्जियन ड्रोन की बिक्री को मंजूरी दे दी है।
- इस ड्रोन का विनिर्माण जनरल अटॉमिक्स डिपार्टमेंट कर रहा है।
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वॉशिंगटन यात्रा से पहले इस सौदे को द्विपक्षीय संबंधों की दृष्टि से पासा पलटने वाला माना जा रहा है।
- इस यात्रा के दौरान अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के साथ मोदी की पहली बैठक होगी।
- यह सौदा दो से तीन अरब डॉलर यानी करीब 130 से 194 अरब रुपये का होंगा।
- 'यह इस बात का संकेत है कि ओबामा प्रशासन के मुकाबले ट्रंप प्रशासन भारत के साथ अपने संबंध को लेकर ज्यादा रिजल्ट ऑरियंटेड है।'
सऊदी अरब में रहने वाले भारतीयों पर गिरी गाज, परिवार रखने पर लगेगा टैक्स
- सऊदी अरब सरकार ने एक जुलाई से देश में रहने वाले प्रवासियों पर “आश्रित कर” (डिपेंडेंट टैक्स) लगाने जा रही है।
- इसके तहत सऊदी अरब में परिवार के साथ रहने वाले दूसरे देशों के नागरिकों को प्रति आश्रित 100 रियाल (करीब 1700 रुपये) महीने टैक्स के रूप में देने पड़ेंगे।
- एक रिपोर्ट के अनुसार सऊदी अरब में करीब 41 लाख भारतीय रहते हैं। सऊदी अरब में रहने वाले प्रवासियों में भारतीयों की संख्या सबसे ज्यादा है।
- सऊदी अरब सरकार पांच हजार रियाल (करीब 86 हजार रुपये) से ज्यादा आमदनी वाले प्रवासी कामगारों को फैमिली वीजा देती है।
- अगर पांच हजार रियाल वाले किसी परिवार में एक पति के अलावा एक पत्नी और दो बच्चे रहते हैं तो उसे सऊदी सरकार को हर महीने 300 रियाल (करीब पांच हजार रुपये) टैक्स के रूप में देने होंगे।
एसबीआई ने तिरुमला दूध उत्पाद के साथ डेयरी किसानों को ऋण प्रदान करने के लिए समझौता किया
- भारतीय स्टेट बैंक ने तिरुमला दूध उत्पाद, एक दक्षिण-भारत आधारित कंपनी के साथ समझौता किया है,
- जिसे 2014 में ग्रुप लैक्टैलिस द्वारा अधिग्रहित किया गया था, ताकि डेयरी किसानों जो दूध की आपूर्ति करते हैं, को कर्ज मुहैया कराया जा सके.
- 2016 में इंदौर स्थित अनीक डेयरी का अधिग्रहण करने वाली फ़्रांस-आधारित ग्रुप लैक्टैलिस अपने दूध के दायरे की संख्या को तीन लाख तक दोगुना करना चाहती है और 2020 तक दूध की मात्रा लाख 14 लाख लीटर से 25 लाख लीटर तक दैनिक दूध की आपूर्ति करना चाहती है.
'बाहुबली 2' का जादू, माॅस्को फिल्म फेस्टिवल में दिखाई जाएगी मूवी
- भारत में सफलता पाने वाली 'बाहुबली 2' विदेश को विदेशों में भी काफी सराहा जा रहा है.
- 'बाहुबली 2' मोस्को के अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में ओपनिंग फिल्म के तौर पर दिखाई जाएगी.
- वैसे देखा जाए तो रूस में ऐसा पहली बार होगा जब भारतीय फिल्म, मोस्को के अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में ओपनिंग फिल्म के तौर पर दिखाई जाएगी.
सोनम-रिया को अपने फैशन ब्रैंड में मिला ये अवार्ड
- अभिनेत्री सोनम कपूर और उनकी बहन रिया कपूर के फैशन लेबल 'रीसन(Rehson) ने अपना पहला अवार्ड जीत लिया है। पेंटा ने इन ब्रैंड को कम्पैशनेट बिजनेस अवार्ड दिया है।
- पीपुलर फॉर द एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल्स (पेटा) ने वीगन (शाकाहार) चीजें से तैयार बैग्स की रेंज के लिए कम्पैशनेट (संवेदनशील) बिजनेस अवार्ड प्रदान किया है।
18 साल के लड़के ने बनाया दुनिया का सबसे छोटा सेटेलाइट
- दुनिया के सबसे छोटे 64 ग्राम वजन वाले उपग्रह को नासा ने लॉन्च किया।यह उपग्रह तमिलनाडु के पल्लापत्ती के रहने वाले 18 साल के रिफथ शरूक ने बनाया था।
- रिफथ ने भारत के पूर्व राष्ट्रपति और वैज्ञानिक एपीजे अब्दुल कलाम के नाम पर इस सेटेलाइट का नाम 'कलामसैट' रखा है।
- यह पहला प्रायोगिक सैटेलाइट होगा, जिसे नासा साउडिंग रॉकेट से अंतरिक्ष में भेजेगा।
- इस सैटलाइट को एक 'क्यूब्स इन स्पेस' नाम के एक कॉम्पिटिशन के माध्यम से चुना गया। जिसका आयोजन 'नासा' और 'आई डूडल लर्निंग' नाम के एक ऑर्गनाइजेशन ने संयुक्त रूप से किया था।
- इस सैटेलाइट के मिशन की समय सीमा 240 मिनट की होगी। यह छोटा सेटेलाइट अंतरिक्ष के सूक्ष्म गुरुत्वाकर्षण वातावरण में 12 मिनट चलेगा।
Connect with me
0 comments:
Post a Comment